मुजफ्फरपुर: बोचहां में दुकान दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी कर फरार मो मुमताज को इस्लामपुर रोड में पकड़ लिया गया. वह कुढ़नी थाना के केरमा निवासी मो नसीम से 30 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया था.
बीच सड़क पर ही पैसे की मांग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने मो मुमताज की पिटाई भी कर दी. सूचना मिलने पर प्रभारी नगर थानाध्यक्ष चंद्रिका राम व जमादार प्रमोद कुमार सिंह सभी को थाने ले आये. देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.
मो नसीम कुढ़नी केरमा का रहने वाला है. वह पंर बनाने का काम करता है. बोचहां थाना के आदि गोपालपुर में उसकी रिश्तेदारी भी है. उसका कहना था कि उसी गांव का रिश्ते में दामाद मो मुमताज ने एक साल पूर्व उससे 30 हजार रुपये लिये थे. पैसे लेने के बाद उसने दुकान नहीं दिलायी. पैसे की मांग करने पर टाल जाता था. छह माह से वह बार-बार चकमा दे रहा था. थक हार कर उसने मुंबई जाने की सोची. रविवार को वह पवन एक्सप्रेस पकड़ने पैदल ही इस्लामपुर रोड होकर स्टेशन जा रहे थे. तभी वह एक होटल में बैठ कर खाना खाते दिखायी पड़ा. उसने मौके पर ही उसे पकड़ लिया. पैसे की मांग की तो किसी दूसरे को देने की बात कही.
दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. यह देख लोगों की भीड़ जुट गयी. जब लोगों ने पूरी जानकारी ली, तो मो मुमताज को पैसे वापस करने के लिए बोला. लेकिन वह स्थानीय लोगों से उलझ पड़ा. इसपर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस सभी को थाने लेकर आ गयी. मो मुमताज ने बताया कि वह गाड़ी चालक है. उसके साथ दो लोग भी थे. जिसमें एक गाड़ी मालिक का बेटा है. इधर, पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए देर शाम तक दर्जनों लोग थाने पर जुटे थे.
झुलसी महिला की मौत
मुजफ्फरपुर. साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी शिवचंद्र महतो की 32 वर्षीया पत्नी अनीता देवी की मौत रविवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में हो गयी. बताया जाता है कि वह गत 17 नवंबर की शाम चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान साड़ी में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी थी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. घटना की बाबत श्री महतो के फर्दबयान के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.