सरैया : थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के छपतवा गांव के भवन निर्माण के ठेकेदार के घर पर कथित रूप से लेवी मांगने का परचा चिपका कर धमकी दी गयी है. इसके बाद से ही ठेकेदार का परिवार दहशत में है. पिछले दस दिनों से लगातार मोबाइल पर लेवी की मांग की जा रही है.
इसी सूचना पीडि़त परिवार ने जिला पार्षद इंदू राय के माध्यम से थाना को भी दी है. परचे पर पेंसिल से लिखा हुआ है. जिसमें किसी कमेटी का नाम नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्वों की करतूत मालूम पड़ता है.
परचा को जब्त करने के लिए चौकीदार को निर्देश दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अमैठा में पैक्स चुनाव आज सरैया. प्रखंड के अमैठा पंचायत में मंगलवार को पैक्स का चुनाव होगा. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. बीडीओ ने बताया कि किसी तरह की गड़बड़ी के लिये उम्मीदवार को दोषी माना जायेगा. ज्ञात हो कि मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण अमैठा में चुनाव नहीं हो सका था.