मुजफ्फरपुर: शिया वक्फ बोर्ड ने गोला रोड स्थित अखाड़ाघाट कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे दुकानदारों से किराये के मामले में वक्फ बोर्ड व मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन की लड़ाई लड़ रहे सैकड़ों लोग आंदोलन करेंगे.
इमाम सैयद काजिम शबीब कहते हैं कि कब्रिस्तान की जमीन पर 24 दुकानें चल रही हैं. जिसका किराया वक्फ बोर्ड के प्रशासक आरिफ रजा वसूलते हैं. जबकि लॉ के अनुसार यह लोकल कमेटी के जिम्मे है. दुकानदारों की ओर से दिये जा रहे किराये का कोई हिसाब नहीं है. दुकानदारों से इस बारे में वार्ता की गयी है.
उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर वे लोग निर्णय लेंगे. इमाम ने कहा कि कब्रिस्तान का हिसाब रखने के लिए यहां की जनता की ओर से डॉ शफी हसन व फैयाज औलाद अली को प्रशासक बनाया गया है. यहां के दुकानदार वक्फ स्टेट को किराया देंगे तो उसकी रसीद दी जायेगी. इमाम ने कहा कि बाद में डीएम से वार्ता कर इसका एक अलग एकाउंट भी खुलेगा. उन्होंने बताया कि पहले कब्रिस्तान की करीब चार बीघा जमीन थी, अब यह एक बीघा रह गयी है. वक्फ बोर्ड के आलाधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल हो रहा है. उन्होंने कहा कि आरिफ रजा के खिलाफ बोर्ड के चेयरमैन से कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन चेयरमैन ने उन्हें आज तक नहीं हटाया. सूबे के शिया समुदाय इस मामले में एक है. चेयरमैन जल्दी फैसला नहीं करते तो बड़ा आंदोलन होगा.