कांटी: थाना क्षेत्र के तिवारी टोला, नगर पंचायत वार्ड नं 10 में दहेज के लिए मंगलवार को एक नवविवाहिता को जला कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने अधजले लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
इस मामले में मृतका के पिता पूर्वी चंपारण के शंभूचक निवासी शंकर साह ने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पति गरीबनाथ साह, ससुर ब्रrादेव साह व सास पार्वती देवी पर दहेज के लिए जला कर मार देने का आरोप लगाया गया है.
शंकर साह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री नीरा की शादी गरीबनाथ साह के साथ की थी. शादी के बाद ही दहेज में नकद सहित अन्य सामान की मांग की जा रही थी. असमर्थता जताने पर नीरा को प्रताड़ित किया जाता था. मंगलवार को केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपित फरार हैं.