मुजफ्फरपुर: मसजिद चौक के पास मंगलवार की शाम शव को दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दो गुटों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई, जिसके बाद आसपास के दुकानें बंद हो गयी. थानाध्यक्ष सहित अन्य शहरी थानाध्यक्ष के पहुंचने के बाद मामला शांत हो पाया.
कन्हौली निवासी शमशुल साहब की मौत हो गयी थी. उनका जनाजा निकाल कर शव को रामबाग स्थित कर्बिस्तान में दफनाने के बाद लोग वहां लगे नल पर हाथ धो रहे थे. इसी बीच हाथ धोने को लेकर रामबाग के कुछ युवकों से विवाद उत्पन्न हो गया.
मामला बढने पर दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरु हो गयी. वहीं घटना के कुछ देर बाद रामबाग से आये दर्जनों युवको ंने रोड़ेबाजी कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. गौशाला रोड की सड़कें ईंट से पट गयी. इसी बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बीसी लाल पहुंच गये. एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. तनाव को देख सभी शहरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. जख्मी लोगों का खादी भंडार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. देर रात तक तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया था. वही देर रात तक किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.