गायघाट: थाना क्षेत्र के बखरी गांव में शादीशुदा 32 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 20 जून के शाम की है. पीड़िता को बेहोशी की हालत में परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया.
उसके बेहोश रहने के कारण घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला. होश आने के बाद रविवार की रात उसने पति से घटना के बारे में बताया. इसके बाद फर्द बयान सोमवार को एसकेएमसीएच कैंप थाना में दर्ज किया गया.
पीड़िता के पति ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पत्नी 20 जून को मकई का बाल तोड़ने बहादुरपुर गयी थी. शाम सात बजे जब वह लौट रही थी तो उसके गांव के ही श्याम बाबू साह (25) व रंजीत राम (24) ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. घर पर जब उसकी पत्नी नहीं पहुंची तो खोजबीन की गयी. काफी तलाश के बाद उसकी पत्नी अधमरा हालत में गांव के आगे झाड़ी में बेहोश मिली. उसे इसी हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 23 जून को जब उसे आया तो उसे सारी बातों की जानकारी मिली कि उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.