मुजफ्फरपुर: पीली बत्ती सवार अपराधियों ने बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब पारू थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे स्थित चैनपुर चुटहां गांव में एक सफेद रंग की स्कार्पियो हथियार के बल पर लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी देवरिया- साहेबगंज की तरफ फरार हो गये.
सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. एक हफ्ते के अंदर स्कॉर्पियो लूटने में अपराधियों ने तीसरी बार पीली बत्ती का प्रयोग किया है. जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार मूल रुप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. वह एमआर का काम करते हैं.
बुधवार को वे अपने दोस्त अमर सिंह की सफेद स्कॉर्पियो (बीआर 28 बी 6551) लेकर पटना गये थे. रात साढ़े नौ बजे के करीब पटना से लौटने के क्रम में चैनपुर चुटहां गांव के पास ओवर टेक कर पीली बत्ती स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. उन्हें लगा कि परिवहन विभाग के अधिकारी पीछा कर रहे हैं. गाड़ी रोकेते ही पीली बत्ती गाड़ी से उतर कर चार लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. चालक से पहले कागजात की मांग की गयी. इसी बीच दूसरे अपराधी ने हथियार दिखा कर गाड़ी में सवार सभी लोगों को उतरने को कहा. इनकार करने पर मारपीट की गयी. उन लोगों को जबरदस्ती उतार कर अपराधी उनकी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पारू थानेदार उपेंद्र कुमार सिंह व दारोगा राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. राजीव ने उन्हें बताया कि पांच मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया गया. वे लोग भी कुछ समझ नहीं पाये.
एक हफ्ते में तीसरी लूट की घटना एक हफ्ते के अंदर स्कॉर्पियो लूट की यह तीसरी वारदात है. सकरा व गायघाट थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो लूटा जा चुका है.