21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी की वर्तमान स्थिति पर होगा मंथन

मुजफ्फरपुर: जन्म से पहले, जन्म के बाद, बचपन, जवानी या फिर बुढ़ापे तक नारी उत्पीड़न की शिकार बन रही है. इससे समाज का हर तबका चिंतित है. इसको लेकर मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को परिवर्तन नारी उत्पीड़न और निवारण विषय पर एक परिसंवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया है. यह बातें गुरुवार को […]

मुजफ्फरपुर: जन्म से पहले, जन्म के बाद, बचपन, जवानी या फिर बुढ़ापे तक नारी उत्पीड़न की शिकार बन रही है. इससे समाज का हर तबका चिंतित है. इसको लेकर मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को परिवर्तन नारी उत्पीड़न और निवारण विषय पर एक परिसंवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया है.

यह बातें गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने कही. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नारी की वर्तमान दशा और दिशा में परिवर्तन के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और आगे इस दिशा में पहल का प्रयास करेंगे. जवाहरलाल रोड स्थित परिषद में होने वाली इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया है.

सम्मानित होंगी माताएं
मंच के अध्यक्ष सूरज जालान ने कहा कि जिन परिवारों में सिर्फ एक या दो लड़कियां है. ऐसे माताओं को मंच ने चयनित किया है. उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

मौके पर परिसंवाद के स्वागताध्यक्ष कैलाश नाथ भरतिया, पवन ढ़ढारिया, संजय अग्रवाल, दीपक टेकड़ीवाल, डॉ संजय पंकज, पंकज मिश्र, डॉ नलिनी रंजन सिंह, सुमित चमड़िया, राजू अग्रवाल, श्याम डालमिया, सुभाष नाथानी, अनिल गोयनका, किशोरी अग्रवाल, दीपक पोद्दार, हरिश जिंदल, राहुल नाथानी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें