मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप 4 कट्टा से अधिक जमीन के टुकड़े की चाहरदीवारी निर्माण को लेकर बुधवार को फिर से तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी के निर्देश पर पहुंची नगर पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया.
हालांकि किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इसके पूर्व भी 3 फरवरी को निर्माण कार्य के दौरान मामला गरमा गया था, जिसके बाद दोनों पक्ष की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिप्टी मेयर के भाई जाहिद हुसैन उर्फ राजू ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें प्रसेनजीत मेहता, सुनील सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है. वही दूसरे पक्ष से मो फिरोज, विशुन दयाल शर्मा,वीरेंद्र साह, बबीता देवी,अजय पासवान सहित अन्य दुकानदारों के आवेदन के आधार पर डिप्टी मेयर के भाई समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जाता है कि बुधवार को डिप्टी मेयर के भाई की ओर से निर्माण कार्य कराये जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी.