मुजफ्फरपुर: एक लाख बकाया रखने वाले सरकारी व गैर सरकारी संस्थान की बिजली काट दी जायेगी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने सभी कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर बकायेदारों की बिजली काट देने का निर्देश दिया है. एमडी के आदेश पर तीनों विद्युत प्रमंडल (शहरी, पूर्वी एवं पश्चिमी ) में एक लाख से अधिक बकाया रखने वाले 100- 100 लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
इधर मंगलवार को विभाग ने इसी अभियान के तहत जिला स्कूल एवं टीचर ट्रेनिंग स्कूल चंदवारा की बिजली काट दी. जिला स्कूल पर 13 लाख एवं ट्रेनिंग स्कूल पर 6 लाख राशि काफी दिनों से बकाया था. इसके अलावा पूर्वी में तीन, शहरी में 8 एवं पश्चिमी में 4 उपभोक्ता की बिजली काटी गयी है. विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार से बड़े पैमाने पर बिजली काटी जायेगी.
डेयरी फीडर ब्रेकडाउन
हाई टेंशन लाइन में फॉल्ट के कारण मंगलवार को डेयरी फीडर ब्रेक डाउन में चला गया. जानकारी के अनुसार दिन के 2.45 बजे फीडर के अचानक बैइ जाने से डेयरी की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. शाम में फॉल्ट ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल हुआ. इधर बेला फीडर को शाम 6 बजे से मेंटेनेस के लिए ब्रेक डाउन में शट डाउन में रखा गया था.