मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के जोगियामठ मोहल्ले में सोमवार की शाम सवा चार बजे अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक होने पर पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए दुकान बंद कराकर सड़क जाम कर दिया, लेकिन नगर डीएसपी के आश्वासन पर जाम हटा दिया. दुकानदार की मां के बयान पर पिंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, योगिया मठ का रहने वाला राजू गुप्ता (36) घर के पास ही किराना दुकान चलाता है. उसका बड़ा भाई रवि टीचर है. सोमवार की शाम चार बजे वह घर से निकल कर दुकान खोलने आया था. दुकान खोल कर वह बैठा था, तभी गोली चलने की आवाज आयी. लोग उसकी दुकान की तरफ दौड़ पड़े. वह दुकान के अंदर ही खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था.
इसी बीच उसके परिजनों को गोली मारे जाने की सूचना दी गयी. उसका बड़ा भाई अन्य लोगों के मदद से उसे एसकेएमसीएच ले गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि नजदीक से गोली चलायी गयी है.
बताया जाता है कि गोली मारने वाले परिचित थे. हालांकि, घटनास्थल पर कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं था. इधर, गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. दुकान के पास राजू का चप्पल पड़ा था. पुलिस ने मौके से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गये. एहतिहात के तौर पर शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, ब्रह्नापुरा, काजीमोहम्मदपुर मोबाइल को भी बुला लिया गया था.