मुजफ्फरपुर: कांटी थानाक्षेत्र के सदातपुर स्थित जय माता दी होटल पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धावा बोल कर होटल संचालक अशोक झा व कर्मचारी बिहारी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधकर्मी हवा में गोली चलाते हुए वहां से निकल गये व कुछ ही दूर आगे राजकुमार ढाबा पर भी गोली चलाकर दहशत फैलाया.
करीब नौ बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी जय माता दी होटल के समीप पहुंचे. एक अपराध कर्मी होटल में घुसा व होटल मालिक अशोक झा पर गोली चलायी जो उसके दायें कमर में जाकर लगी. इस बीच होटल कर्मचारी बिहारी भी मौके पर पहुंचा. अपराधी ने उस पर भी गोली चलायी. गोली बिहारी के जांघ में लगी है.
स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर कांटी व अहियापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. बाद में एसकेएमसीएच में पहुंच घायलों का जायजा लिया. अशोक झा की स्थिति काफी चिंताजनक बतायी जा रही है.
पहले जय माता दी होटल को सदातपुर निवासी उमेश राय चलाता था. उमेश राय ने बाद में उसे लीज पर अहियापुर थाना के कोल्हुआ निवासी अशोक झा को दे दिया. चर्चा यह भी है कि उमेश राय के भाई से किसी भू-माफिया से कुछ जमीन भी अपने नाम करा ली. उमेश राय पूर्व मंत्री रामविचार राय के संबंधी बताये जाते हैं. इधर पुलिस भी हमला के पीछे भू-माफियाओं का हाथ है.उमेश राय भी जमीन का कारोबार शुरू कर दिया था. होटल की जमीन खरीद मामले में एक मुखिया के भाई का नाम भी सामने आ रहा है. इस घटना में भी उनकी संलिप्तता की बात की जा रही है.