मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार की सुबह कैदियों को भोजने के साथ पेपर पिन भी परोस दिया गया. पिन एक महिला कैदी के बच्चे के खाने में गया, जिसने अनजाने में खाना खाया, तो पिन उसके गले में जाकर फंस गयी. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे को आनन-फानन में एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया.
यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ अमलेंदु कुमार ने ऑपरेशन कर गले में फंसे पिन को निकाला. कुछ देर के बाद मरीज को डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इसके बाद बच्चे को फिर से उसकी मां के पास जेल में भेज दिया गया.
बताया जाता है, कटरा थाना के गंगेया निवासी संजीव सिंह की पत्नी 37 वर्षीया सुनीता देवी हत्या के मामले में छह वर्ष से जेल में है. उस पर ददिया सास की हत्या का आरोप है. वह दो बच्चों के साथ जेल में सजा काट रही है. एक बच्च नीतीश आठ व दूसरा छह वर्ष का है. मंगलवार की सुबह कैदियों को परोसा गया खाना सुनीता अपने बच्चों के साथ खा रही थी. इसी दौरान रोटी में फंसा पेपर पिन नीतीश के गले में फंस गया. वह चिल्लाने लगा. सुनीता घबरा गयी. तुरंत इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गयी. उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में नीतीश को एसकेएमसीएच भेजा गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल कर उसे भरती कर लिया. घटना के बाद जेल में कैदियों के खाने की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है.