22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपरों की सूची में प्रीमियर कॉलेज फिसड्डी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 13 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए परीक्षा विभाग ने 101 टॉपरों की सूची जारी की है. इसमें 2012 व 2013 स्नातक परीक्षा के 56 टॉपर भी शामिल हैं. इसमें प्रीमियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की अपेक्षा दूर-दराज के गांवों में स्थित व संबद्ध कॉलेज के छात्रों की संख्या […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 13 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए परीक्षा विभाग ने 101 टॉपरों की सूची जारी की है. इसमें 2012 व 2013 स्नातक परीक्षा के 56 टॉपर भी शामिल हैं. इसमें प्रीमियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की अपेक्षा दूर-दराज के गांवों में स्थित व संबद्ध कॉलेज के छात्रों की संख्या काफी अधिक है. 2012 में 28 विषयों में से एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम के टॉपरों की संख्या महज पांच है. वहीं 2013 में यह संख्या घट कर तीन रह गयी है. इसमें दो एमडीडीएम व एक एलएस से टॉपर हैं.

पिछले दो वर्षो (2012 व 2013) में स्नातक विषयों में सबसे ज्यादा टॉपर डॉ जगन्नाथ मिश्र व पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी से हैं. परीक्षा विभाग की सूची में दोनों कॉलेजों से छह-छह टॉपर शामिल हैं. 2012 में 28 विषयों में पांच विषयों (पारसी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स जेनरल, वाणिज्य, वाणिज्य जेनरल) के टॉपर डॉ जगन्नाथ मिश्र से हैं. वहीं 2013 में भी पारसी का टॉपर इसी कॉलेज से है. पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी के छह टॉपरों में से चार (मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, भोजपुरी) वर्ष 2012 के हैं. 2013 में भी गृह विज्ञान व एआइएच विषय के टॉपर इसी कॉलेज से हैं.

विज्ञान व वाणिज्य विषयों में भी पीछे

आमतौर पर स्नातक में विज्ञान विषयों के लिए छात्र-छात्रों की पहली पसंद एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम जैसे प्रीमियर कॉलेज ही होते हैं. इन विषयों में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क भी काफी ऊंची होती है. लेकिन यदि टॉपर की सूची पर गौर करें तो इसमें भी प्रीमियर कॉलेज अन्य कॉलेजों से काफी पीछे हैं. 2012 में गणित (एमएसकेबी), भौतिकी (आरएन कॉलेज हाजीपुर), जंतु विज्ञान (एलएनटी कॉलेज) के टॉपर प्रीमियर कॉलेजों से इतर के कॉलेज के हैं. सिर्फ रसायन (एलएस) व वनस्पति विज्ञान (एमडीडीएम) के टॉपर ही प्रीमियर कॉलेज से हैं. वहीं 2013 की बात करें तो इन विषयों में से किसी विषय का टॉपर प्रीमियर कॉलेज से नहीं है.

वाणिज्य विषय के लिए छात्रों की सबसे पहली पसंद आरडीएस कॉलेज माना जाता है. लेकिन 2012 व 2013 में न तो ऑनर्स और न ही जेनरल विषय में कोई छात्र टॉपर बन सका. 2012 में जहां ऑनर्स व जेनरल वाणिज्य में डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के छात्रों ने बाजी मारी. वहीं 2013 में वाणिज्य (ऑनर्स) में डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज व वाणिजय (जेनरल) में जेएलएनएम कॉलेज सुरसंड के छात्र टॉपर हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें