मुजफ्फरपुर: बैंक मैनेजर की बेटी को सफाई का झांसा देकर दो ठगों ने एक लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये. ठगी का एहसास होने पर उसका पीछा भी किया गया, लेकिन ठग फरार होने में सफल हो गये.
जानकारी के अनुसार, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर लेन नंबर 2 में बिहार प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी प्रहलाद ठाकुर का मकान है. उनके मकान में सीतामढी की रहने वाली प्रियम अपने दोस्त नेहा के साथ दूसरे तल पर रहती है. दोनों बैकिंग परीक्षा की तैयारी करती है. बुधवार की दोपहर दो युवक उनके कमरे के पास पहुंचे, बताया कि वे लोग आभूषण को चमकाने का प्रोडक्ट बेचते है. उनके पास अगर कोई चांदी का आभूषण हो, तो वे सफाई कर बता सकते है.
प्रियम ने एक चांदी का आभूषण निकाल कर दोनों युवक को सफाई के लिए दिया. थोड़ी ही देर में आभूषण को चमका कर दोनों युवक ने उसे वापस कर दिया. दोनों ने बताया कि उनके पास सोने का आभूषण सफाई का भी प्रोडक्ट है. उसके बातचीत के अंदाज से दोनों युवती झांसे में आ गयी.
प्रियम ने डायमंड रिंग व सोने की चेन साफ करने के लिए दोनों युवक को दे दिया. दोनों ने एक बरतन में पानी डाल कर आभूषण को उसमें रख दिया. वही उसके पास रखे प्रोडक्ट को पानी में डाल कर गैस पर गरम करने को कहा. दोनों ने हिदायत दी कि प्रोडक्ट ज्यादा डाला गया, इसलिए बरतन के ढक्कन को नहीं हटाये, यह कहते हुए दोनों युवक मौका देख फरार हो गये. लेकिन प्रियम ने तुरंत ढक्कन खोल कर बरतन चेक किया तो उसमें से आभूषण गायब थे. दोनों युवतियां ने दोनों ठग को पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन भाग चुके थे.
प्रियम ने बताया कि दोपहर को आते उसने कहा कि नीचे के फ्लोर के लोगों ने आभूषण साफ कराये है. इसी कारण वह झांसे में आ गयी. हुलिये के बारे में बताया कि दोनों लड़कों ने बैग रखा था. वहीं दोनों का रंग सांवला था. उसने बताया कि दोनों आभूषण की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी. उनके पास से एक विजिटिंग कार्ड भी बरामद किया गया, जिस पर अहमदाबाद के टेकमेक प्रोडक्ट का जिक्र था.