मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमगायेगा. केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व बिहार सरकार के अक्षय ऊर्जा विकास परिषद के सहयोग से इसके लिए विवि में सौ किलोवाट क्षमता वाले सोलर पावर स्टेशन की स्थापना होगी.
करीब दो करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार 30 प्रतिशत व राज्य सरकार 70 प्रतिशत राशि का सहयोग करेगी. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है, जिसके इसी माह पूरी हो जाने की उम्मीद है. नवंबर माह से प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है. फिलहाल देश में आइआइटी जोधपुर ही एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है, जो पूरी तरह सौर ऊर्जा पर आधारित है.
कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने विवि में बिजली खपत व उसमें प्रतिमाह लगने वाले लाखों रुपये के बिल को देखते हुए कैंपस में सोलर पावर सब स्टेशन स्थापित करने की योजना बनायी. इसके लिए हैदराबाद की एजेंसी ‘जेनिथ सोलर’ के सहयोग से डीपीआर तैयार कराया गया. एजेंसी के प्रतिनिधि गत मई व जून माह में दो बार विवि का दौरा कर सव्रे किया. इस दौरान परीक्षा भवन की छत का चयन सोलर पावर स्टेशन के स्थापना के लिए किया गया. कुलपति के निर्देश पर भौतिकी विभाग के डॉ संजय कुमार व डॉ संगीता सिन्हा की दो सदस्यीय टीम ने केंद्र व राज्य सरकार से वार्ता की, जो सफल रही. इसके बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू हुई. निविदा डालने की आखिरी तारीख 15 सितंबर निर्धारित थी.
रात में जलेंगे सौ स्ट्रीट लाइट : सौर ऊर्जा के माध्यम से प्रशासनिक भवन व वीसी आवास के साथ ही विवि कैंपस में भी रौशनी बिखेरने की योजना है. इसके लिए पूरे कैंपस में करीब सौ स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे.
इसमें भी बिजली की आपूर्ति सोलर पावर सब स्टेशन से ही होगी. ये स्ट्रीट लाइट सिर्फ रात्रि में ही जलेंगे.
प्रशासनिक भवन व वीसी आवास में आपूर्ति
सोलर पावर स्टेशन के माध्यम से प्रशासनिक भवन व वीसी आवास में विद्युत आपूर्ति की योजना है. प्रशासनिक भवन में ऑफिस ऑवर (सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक) व वीसी आवास में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति होगी. इससे लाइट के अलावा एसी, कूलर, फैक्स मशीन, कंप्यूटर आदि चलाया चलाया जा सकेगा. पावर स्टेशन से उत्पादित बिजली के संरक्षण के लिए परीक्षा भवन के प्रथम तल पर ही एक बैटरी बैंक भी बनाया जायेगा.
हॉस्टल में लगेगा सोलर हॉट वाटर सिस्टम
सोलर पावर स्टेशन का निर्माण विवि को सौर एनर्जी युक्त बनाने की दिशा में पहला कदम है. इसके पूरा होने के बाद यहां सोलर हॉट वाटर सिस्टम भी लगाया जायेगा. इसके माध्यम से विवि के सौ क्वार्टर व ब्वॉयज एवं गल्र्स हॉस्टल में गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. एक सोलर हॉट वाटर सिस्टम की स्थापना में करीब पचास हजार रुपये की लागत आती है. ऐसे में सौ सोलर हॉट वाटर सिस्टम लगाने में कुल पचास लाख रुपये की लागत आयेगी.
विवि में सोलर पावर स्टेशन की स्थापना के लिए पहल जारी है. निविदा की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार सहयोग कर रही है.
डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलानुशासक