22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती पर रेल कर्मी भी करेंगे श्रमदान

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत पूर्व मध्य रेल गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ का आयोजन करेगा. इसमें रनिंग कर्मचारी को छोड़ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय व मंडलों सभी अधिकारी व कर्मचारी रेलवे परिसर, कार्यस्थल आदि जगहों पर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई में अपना योगदान […]

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत पूर्व मध्य रेल गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ का आयोजन करेगा.

इसमें रनिंग कर्मचारी को छोड़ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय व मंडलों सभी अधिकारी व कर्मचारी रेलवे परिसर, कार्यस्थल आदि जगहों पर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई में अपना योगदान देंगे. साथ ही लोगों को भी जागरूक भी करेंगे. इसी क्रम में शहर के स्टेशनों के बीच के रेलवे ट्रैक को मलबा, कचरा व प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाया जायेगा.

पूर्व मध्य रेल के दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, सोनपुर व समस्तीपुर मंडलों में आने वाले स्टेशन, ट्रेनों, रेलवे ट्रैक एवं रेलवे कॉलोनी में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों व रेलवे कॉलोनियों में चलाये जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान एवं इसके लिए किये जा रहे श्रमदान की निगरानी के लिए मुख्यालय एवं मंडलों में लगभग 300 अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी है.जो रेल कर्मियों के साथ पूर्व मध्य रेल के 243 स्टेशनों पर श्रमदान करते हुए विषेष स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा 45 कार्यस्थल व 96 रेलवे कॉलोनियों में भी इस टीम के सदस्य श्रमदान करते हुए विशेष स्वच्छता अभियान मे ं शामिल होंगे.

स्टेशन को स्वच्छ बनाने के लिए होगा पोस्टर व बैनर से प्रचार-प्रसार. ट्रेन व स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए मीडिया में विज्ञापन का प्रकाशन किया जायेगा. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, पम्पलेट व इलेक्टॉनिक डिस्प्ले आदि भी लगाये जायेंगे, जिसमें स्वच्छता से संबंधित संदश प्रसारित किये जायेंगे. बता दें कि रेलवे की ओर से साफ-सफाई के लिए कई कार्य किये जा रहे है. स्टेशन व ट्रैक पर सफाई की अच्छी व्यवस्था के लिए 28 जोड़ी ट्रेनों के 130 कोचों में बायो-टॉयलेट उपलब्ध कराये गए हैं. नये कोचों में प्रारंभ से ही यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें