मुजफ्फरपुर : पश्चिम चंपारण स्थित एमजेके कॉलेज बेतिया मॉडल कॉलेज बनेगा. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत बीआरए बिहार विवि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. विभाग ने सूबे में कुल आठ कॉलेजों को मॉडल कॉलेज का दर्जा देने का फैसला लिया है.
इसमें एमजेके के अलावा ललित नारायण मिथिला विवि का समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, तिलका मांझी विवि भागलपुर का केकेएम कॉलेज जमुई, पटना विवि का पटना साइंस कॉलेज एवं वाणिज्य कॉलेज, मगध विवि का एसडी कॉलेज कलेर, वीर कुंवर सिंह विवि का महिला कॉलेज डालमियानगर व बीएन मंडल विवि मधेपुरा का बीएसएस कॉलेज सुपौल शामिल है. इस संबंध में विवि में सरकार का पत्र आ गया है.
मॉडल कॉलेज का दर्जा पाने वाले सभी कॉलेजों को सरकार की ओर से उच्च शिक्षा के विकास के लिए चार करोड़ रुपये मुहैया कराये जायेंगे. इस राशि का उपयोग आधारभूत संरचना, स्मार्ट क्लासेस, अत्याधुनिक लैब सहित अन्य सुविधाओं के विकास में किया जायेगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने अपने बेतिया दौरे के दौरान ही एमजेके कॉलेज को मॉडल कॉलेज का दर्जा दिलाने का वादा किया था. बाद में उनके आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी ने रुसा के तहत करीब पौने चार अरब का प्रस्ताव तैयार किया था. कमेटी में विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा के अलावा डॉ संतोष कुमार व डॉ पीके शरण शामिल थे. प्रस्ताव तीन सत्रों के लिए तैयार किया गया था.