मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन व टू के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार के लिए पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए डिग्री सेक्शन में स्पेशल टेबुलेटिंग का कार्य जोर-शोर से चल रहा है.
पेंडिंग रिजल्ट का सुधार छात्रों के आवेदनों के आधार पर हो रहा है. खुद प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण इसकी मॉनीटरिंग कर रही है. इस कार्य में लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह भी उनका सहयोग कर रहे हैं.
छात्रों के आवेदन के आधार पर रिजल्ट का सुधार किया जा रहा है. सुधार के बाद अंक पत्र संबंधित कॉलेज में भेज दिया जायेगा. गुरुवार को भी पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए दर्जनों की संख्या में छात्र जुटे रहे. इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए निजी सुरक्षा गार्ड को डिग्री सेक्शन में तैनात किया गया है. परीक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो आवेदन के आधार पर रिजल्ट सुधार कर संबंधित कॉलेज में भेजने में अधिकतम तीन से चार दिन का समय लग रहा है. जानकारी हो कि मंगलवार को विवि में हुए हंगामे के बाद कुलपति ने छात्रों के साथ वार्ता की थी. इसमें भी छात्रों ने स्नातक पार्ट वन व टू परीक्षा में न्यूनतम साठ प्रतिशत रिजल्ट के पेंडिंग होने का दावा किया था.