मुजफ्फरपुर : माह के अंत तक जंकशन से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बस सीआरएस से अनुमति मिलने की देर है. बरौनी से समस्तीपुर वाया मुजफ्फरपुर होते हुए सोनपुर तक का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. तार में करंट भी प्रवाहित कर दिया गया है. अगले सप्ताह पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार इस खंड का निरीक्षण करेंगे. एनओसी के लिए रेलवे के संरक्षा आयुक्त को पत्र भेजा जा रहा है. निर्देश मिलने पर माह के अंत तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
विद्युतीकरण का कार्य पूरा
पूर्व मध्य रेलवे को बरौनी से समस्तीपुर वाया मुजफ्फरपुर होते हुए सोनपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन के लिए टार्गेट दिया गया था. इसके आलोक में रेलवे ने युद्धस्तर पर कार्य कर इसे पूरा कर लिया. कार्य के पूरा होते ही 25 हजार वोल्ट के तार पर विद्युत प्रवाहित कर दी गयी है. इससे पहले रेलवे ने आम लोगों से ट्रेन की छत पर बैठ कर यात्रा नहीं करने की अपील की है. अगले सप्ताह पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार के निरीक्षण के बाद 15 सितंबर तक सीआरएस के पास पत्र भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलते ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
बरौनी से समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर होते हुए सोनपुर तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. विद्युत तारों पर करंट प्रवाहित कर दिया गया है. सीआरएस के पास इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर पत्र भेजा जा रहा है. आदेश मिलते ही इस माह के अंत तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
मृत्युंजय मिश्र, उपमुख्य विद्युत अभियंता
(रेलवे विद्युतीकरण)पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर