मुजफ्फरपुर: जिले में भूमिहीन विद्यालयों के मामले में रिपोर्ट नहीं देने पर बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) पर कार्रवाई तय है. मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किया है. सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि बुधवार को खासकर इसी मामले पर सभी बीइओ के साथ बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट को लेकर सभी बीइओ को पत्र भेज दिया गया है.
डीपीओ ने बताया कि 29 अगस्त को भूमिहीन विद्यालयों के मामले में राज्य स्तर पर बैठक होनी है. बुधवार को बीइओ रिपोर्ट नहीं जमा करते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को लिखा जायेगा.
12 प्रखंडों का समय समाप्त : मैट्रिक परीक्षा 2015 के पंजीयन के मामले में छात्र संबंधी रिपोर्ट देने में लापरवाही बरती जा रही है. विभाग ने तीन-तीन प्रखंडों को बांट कर अलग-अलग तिथि में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया था. मगर 12 प्रखंडों की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी अधिकांश स्कूलों की ओर से छात्रों की संख्या व उपस्थिति संबंधी आंकड़े जमा नहीं किये गये हैं.
निजी स्कूलों की जांच रिपोर्ट के लिए 24 घंटे का समय
प्राइवेट स्कूल के पंजीयन के मामले में जांच रिपोर्ट लटकाने वाले सभी बीइओ को 24 घंटे का समय दिया गया है. डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि दिये गये निर्धारित समय में बीइओ रिपोर्ट जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ प्रपत्र (क) के साथ आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. प्राइवेट स्कूलों के 59 मामलों की जांच रिपोर्ट को पिछले तीन साल से लटका कर रखा गया है. इसमें नगर क्षेत्र के साथ सबसे अधिक मुशहरी प्रखंड के मामले हैं.