मुजफ्फरपुर: वर्तमान में की गयी बचत, भविष्य को सुंदर बना सकता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अभी से बचत की आदत डाल लेनी चाहिए. यह बातें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रवक्ता रंजन वर्मा ने कही.
वे सोमवार को एमडीडीएम कॉलेज में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, कंज्यूमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. विषय था, कंज्यूमर अवेयरनेस व फाइनेंसियल लिटरेसी.
छात्र-छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन का गुर सिखाते हुए कहा, छोटे-छोटे बचत को विभिन्न योजनाओं में निवेश कर लाभ कमाया जा सकता है. इसमें आवर्ति जमा व इक्विटी योजना भी शामिल है. इसमें छोटी-छोटी बचत के तहत जमा की गयी राशि को एक मुश्त फिक्स डिपॉजिट करने से अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. कारण इसमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को कंज्यूमर अवेयरने से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया. उद्घाटन कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, स्वागत प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह, संचालन डॉ अलका जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया.
वहीं सोमवार को ही आरडीएस कॉलेज में भी स्वयंसेवकों के लिए कंज्यूमर अवेयरनेस व फाइनेंसियल लिटरेसी विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. यहां रंजन वर्मा ने एक बार फिर छात्र-छात्राओं को बचत की आदत डालने की सलाह दी. उन्होंने कहा, छोटी-छोटी बचत के माध्यम से संकट के समय उससे उबरने में आसानी होती है. स्वागत प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, संचालन डॉ एमएन रजवी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय कुमार जायसवाल ने की. मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ व्यास मिश्र, डॉ बलराम राय, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ विकास नारायण उपाध्याय, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ राम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.