22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून का डंडा चला तो खाली हुआ जीरोमाइल

मुजफ्फरपुर: जीरोमाइल गोलंबर हमेशा जाम की जद में फंसा रहता है. इसे क्रॉस करने में लोगों को 15 से 20 मिनट का समय लगता है. लेकिन शुक्रवार को शाम थोड़ी देर के लिए स्थिति उलट थी. डीएम के आदेश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक दारोगा टीम के साथ पहुंचे तो महज 15-20 मिनट में ट्रैफिक दौड़ने […]

मुजफ्फरपुर: जीरोमाइल गोलंबर हमेशा जाम की जद में फंसा रहता है. इसे क्रॉस करने में लोगों को 15 से 20 मिनट का समय लगता है. लेकिन शुक्रवार को शाम थोड़ी देर के लिए स्थिति उलट थी. डीएम के आदेश पर डीटीओ, एमवीआइ, ट्रैफिक दारोगा टीम के साथ पहुंचे तो महज 15-20 मिनट में ट्रैफिक दौड़ने लगा.

जहां आमतौर पर चारों ओर जाम फंसा रहता था. स्थल पर पहुंचते ही अवैध तरीके से सड़क पर खड़े 30 वाहनों को जब्त किया गया. इसमें ऑटो, मैजिक व दो बस शामिल हैं. वहीं कुछ का ऑन स्पॉट फाइन काट कर छोड़ दिया गया. जब्त किये गये वाहनों को अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

डीटीओ मनन राम ने बताया कि जब्त किये गये वाहनों के कागजात की जांच की जायेगी. इसके बाद जुर्माना कर छोड़ा जायेगा. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. अभियान में एमवीआइ अजय कुमार, ट्रैफिक दारोगा सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ शामिल थे.

चारों ओर मची अफरा-तफरी

गोलंबर पर जब अभियान चल रहा था, वहां चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. अवैध तरीके से सड़क पर खड़े चालक ऑटो लेकर भागते बने. वहीं कुछ सड़क पर ही ऑटो को छोड़ पास की दुकानों में छिप गये. जब उनके ऑटो पर चालान चिपकाया गया तो वे सामने आये व ऑटो छोड़ने की गुजारिश करने लगे. इसके बाद ऑटो जब्त कर बाजार समिति कैंपस में भेज दिया गया. वहीं गोलंबर के पास बसों की छतों पर चढ़े यात्री भी उतर कर भागने लगे. इसके बाद सड़क पर अवैध तरीके से खड़ा बस जब्त किया गया. अभियान के चलने से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें