मुजफ्फरपुर: तमिलनाडु विलूपुरम से अपहृत छात्र धनुष कुमार (16) को बुघवार की शाम छह बजे तुर्की स्टेशन के पास से आरपीएफ ने बरामद किया. आरपीएफ उसे मुजफ्फरपुर पोस्ट लाकर मामले की छानबीन में जुट गयी.
नशीला पदार्थ सुंघा कर किया अगवा
पूछताछ के दौरान धनुष ने बताया कि वह विलूपुरम में इंटर का छात्र है. उसे 28 जुलाई को स्कूल जाते वक्त कार सवार अपहर्ताओं ने नशीला पदार्थ सुंघा कर अगवा कर लिया था. उसे सुनसान इलाके के एक मकान में रखा गया था. वहां पहले से करीब सौ से ज्यादा लडके थे.
सभी से अलग-अलग काम कराया जाता था. दो-दिन पहले उसे मौका मिला और वह जहां से भाग निकला. वह लगातार नौ से दस घंटा पैदल चला. इस बीच उसे एक जंगल व पहाड़ ही मिला. जब वह एक जंगल को पार कर रहा था तो उसे रेलवे लाइन दी. इसके बाद उसने गेटमैन से बात करने की कोशिश की. लेकिन, हिंदी नहीं समझने के कारण वह गेटमैन को अपनी पहचान नहीं बता सका. गेटमैन तुर्की गांव से एक टीचर को बुला कर लाया. फिर उस टीचर ने पूरी जानकरी ली और उसके पिता एस विजयम से संपर्क किया. इसके बाद छात्र के पिता ने विलूपुरम आरपीएफ से संपर्क कर मुजफ्फरपुर आरपीएफ निरीक्षक को मामले की जानकारी दी.
पिता ने करायी थी गुमशुदगी का प्राथमिकी
धनुष के पिता एस विजयम ने विलूपुरम थाना में 28 जुलाई को बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. धनुष के पास से 28 जुलाई का विलूपुरम स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट व 17 अगस्त का तिरुवनंतपुरम जंकशन से नयी दिल्ली स्टेशन का टिकट मिला. आरपीएफ को शक है कि धनुष का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह घर से भागा है. आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह की मानें तो छात्र की स्थिति संदेहास्पद है. जबतक परिजन नहीं आते, कुछ कहना मुश्किल है.