मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के एमदास गली से अगवा तीन लोग बुधवार को अपरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए. दो खुद भागने में सफल रहे, वहीं तीसरे को अहियापुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर विजयी छपरा गांव से बरामद किया.
मौके से एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान विजयी छपरा निवासी टेंपो चालक राम प्रवेश सहनी के रूप में हुई है. वह नशाखुरानी गिरोह का सदस्य है. घटना के संबंध में ब्रrापुरा थाना में रामप्रवेश सहनी व दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी रमेश राय, सुरेंद्र यादव व राम सहनी ट्रेन पकड़ने के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. बैरिया स्टैंड से पैदल ही स्टेशन के लिए निकले. इसी क्रम में एम दास गली में एक टेंपो उनके पास रुका. उसमें तीन लोग सवार थे. जंकशन जाने की बात कह उन लोगों ने तीनों को उसमें बैठने के लिए राजी कर लिया. बाद में धोखे से उन सभी को अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव के एक घर में लाकर बंद कर दिया. अपहरणकर्ताओं ने रमेश राय के भाई से फोन पर फिरौती की मांग भी की.