मुजफ्फरपुर: नगर-निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को निगम में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कर्मियों ने सालों से कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
कर्मचारियों ने कहा कि निगम प्रशासन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनदेखी कर रहा है.
बार-बार आश्वासन दे रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कर्मियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनका रोस्टर तैयार कर सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो वे इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसके लिए जिम्मेदार नगर-निगम प्रशासन होगा. धरना में मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, रामबाबू साह, नवीन कुमार, रामानंद राय, रघुनाथ कुमार, दिनेश ठाकुर, शत्रुघ्न पांडेय, शंभु शरण ठाकुर आदि शामिल हैं.