मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातकोतर राजनीति विज्ञान विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. सीडी अमर ने कहा है कि 21 सदी की प्रमुख चुनौतियों में पर्यावरण की सुरक्षा अग्रणी है. इससे पूरी दुनिया के जीवन का सीधा संबंध है.
पर्यावरण हमें प्रभावित कर रहा है. वे गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में रविवार को स्टडी सर्किल में आयोजित ‘पर्यावरण की चुनौती और गांधीवादी विकल्प’ विषयक संवाद में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जहरीली गैसों से उत्पन्न होंने वाली बीमारियों के चलते पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष सत्तर लाख से अधिक लोग मर रहे हैं. पर्यावरण संकट से विस्थापन और कानून व्यवस्था तक ीक समस्या उत्पन्न हो रही है. जनसंख्या विस्फोट के कारण भी यह समस्या उत्पन्न हुई है.
इस मुद्दे पर आज विकसित और विकासशील देश एक-दूसरे पर दोषारोपन कर रहा है, जबकि जिम्मेवार तो दोनों है. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन यादव ने कहा कि जमीन, हवा व पानी धरती के मुख्य तत्व हैं. यही धरती पर्यावरण के कवच हैं. आज की भोगवादी जीवन शैली इस कवच को तोड़ रही है. कार्यक्रम में प्रो. भोजनंदन सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो. अवधेश कुमार सिंह, प्रो. विनोद शंकर झा, प्रो. मंजरी वर्मा, डॉ कृष्ण मोहन कुमार, मधुमंगल ठाकुर, चमन तिवारी, विनय प्रशांत, रामेश्वर साह, सत्यप्रकाश आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. अध्यक्षता लक्षणदेव प्रसाद सिंह, संचालन प्रो. विकास नारायण उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्याम कल्याण पासवान ने किया. अतिथियों का स्वागत प्रतिष्ठान के सचिव अररविंद वरुण ने किया.