मुजफ्फरपुर: यूपी के गाजीपुर के पास बुधवार देर रात अपराधियों ने गोंदिया-मुजफ्फरपुर डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने ट्रेन की पांच बोगियों के यात्रियों से करीब तीन लाख की संपत्ति लूट ली और चलती ट्रेन से उतर गये.
यात्रियों ने लूटपाट के बाद भाग रहे दो युवकों को धर दबोचा. बाद में उन्हें मुजफ्फरपुर जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों युवक सुनील विंदे व विक्रम विंदे करीमदीनपुर गाजीपुर के बताये जाते हैं. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों व प्राथमिकी की कॉपी गाजीपुर भेज दी गयी है.
लूटपाट के शिकार सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, बाबूलाल अग्रवाल, संतू मिश्र व वागेश्वर प्रसाद यादव ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यात्रियों के अनुसार महाराष्ट्र के गोंदिया जंकशन से चली गोंदिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जैसे ही गाजीपुर से चली, ट्रेन में पांच युवक सवार हो गये.
पांचों ने पहले सभी बोगियों में घूम-घूमकर मुआयना किया. फिर रात 12 से एक बजे यात्री जब सोने की तैयारी करने लगे तो पांचों ने एक साथ एस वन से लेकर एस पांच तक यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी.
यात्री श्रुति मिश्र ने बताया, वह वाराणसी से अपने पापा सुरेंद्र प्रसाद मिश्र के साथ मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन में सवार हुई. उन्होंने बताया कि सभी युवक मोबाइल, बैग, गले की चेन व सामान छीनने में लगे थे. जब तक लोग उन्हें पकड़ पाते, तब तक तीन युवक चलती ट्रेन से उतर कर भाग निकले. दो युवक उतर ही रहे थे कि यात्रियों ने उन्हें दबोच लिया. किरण शर्मा ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक खुद को पहले दातुन बेचने वाला बताने लगे. जब चेक किया गया तो जेब से छीने गये सामान बरामद हुए. यात्रियों ने उन्हें पकड़ कर अपने साथ ही रखा और मुजफ्फरपुर जंकशन आते ही जीआरपी के हवाले कर दिया.
स्कॉर्ट पार्टी नहीं थी
ट्रेन में पांचों युवक घंटों लूटपाट करते रहे. यात्री शोर मचाते रहे. लेकिन ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी को इसकी भनक तक नहीं लगी. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी मौजूद ही नहीं थी. एक साथ पांच बोगियों में लूटपाट की घटना को पांचों युवकों ने अंजाम दिया. ट्रेन में अगर स्कॉर्ट पार्टी होती तो जरूर पहुंचती.
डाउन ट्रेन में रात्रि में स्कॉर्ट पार्टी चढ़ती है. उत्तर प्रदेश की स्कॉर्ट पार्टी को ट्रेन में चढ़ना चाहिए. अगर वह नहीं थी तो उनकी जवाबदेही है.
प्रमोद कुमार, जीआरपी प्रभारी, मुजफ्फरपुर