23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एमआइटी पीएसएस से सुबह में चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत तार बदलने, नये पोल लगाने, ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर सोमवार को शहर के एक तिहाई से अधिक इलाकों में 4 से 8 घंटे बिजली बंद रहेगी. पूरे एमआइटी पीएसएस से चार घंटे बिजली बंद रहेगी. मामले में शहरी वन व टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्मी से […]

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत तार बदलने, नये पोल लगाने, ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर सोमवार को शहर के एक तिहाई से अधिक इलाकों में 4 से 8 घंटे बिजली बंद रहेगी. पूरे एमआइटी पीएसएस से चार घंटे बिजली बंद रहेगी. मामले में शहरी वन व टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्मी से पहले मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली बंद की जा रही है.

शहर में आज यहां बंद रहेगी बिजली
– एमआइटी पीएसएस में बस वायर सहित अन्य मेंटेनेंस काम को लेकर बिजली सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण 11 केवीए ब्रह्मपुरा, एमआइटी, बैरिया व दामोदरपुर फीडर से जुड़े ब्रह्मपुरा, नाका चौक, संजय सिनेमा रोड, बीबीगंज, पवरिया टोला, बाटा गली, बृजबिहारी गली, कृष्णा टोली, मेंहदी हसन चौक, बैरिया, पुराना मोतिहारी रोड, पुलिस लाइन, आवास नगर, चांदनी चौक, दाउदपुर काेठी, झिटकहिया, कोल्हुआ, बैकुंठपुरी, दामोदपुर इलाके की बिजली बाधित रहेगी.
– 11 केवीए बटलर, विवि व इमरजेंसी फीडर केबिलंग को लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण चित्रगुप्तपुरी, मदरसा चौक, हमजा कॉलोनी ,आजाद कॉलोनी रोड नंबर 1-2-3, जैतपुर कॉलोनी, हनुमान नगर, साउथ चक्कर मैदान, रसलपुर जिलानी, मझौलिया रोड, शिवपुरी, जयप्रभा नगर, प्रभात तारा स्कूल रोड आदि की बिजली बंद रहेगी.
– भिखनपुरा टाउन वन फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक हाइटेंशन लाइन के तार बदलने को बंद रहेगी. इस कारण रामदयालु रेलवे स्टेशन, संजय राणा, सिद्धार्थपूरम लेन नंबर 1,2, आरडीएस कॉलेज टू, गंड कॉलोनी, रणबीरगंज आदि इलाकों के ट्रांसफॉर्मर से बिजली ठप रहेगी.
खबड़ा से दामुचौक तक कटेगी बिजली
खबड़ा पीएसए के 11 केवीए कांटी फीडर की बिजली जर्जर तार बदलने को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण पूरे गोबरसही डुमरी रोड, लदौरा, परमानंदपुर आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी.
– नयाटोला क्षेत्र में दामूचौक व एसडीओ आवास क्षेत्र में केबलिंग को लेकर बिजली सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण पूरे दामूचौक, दामूचक रोड, एसडीओ आवास, सरकारी आवास की बिजली बाधित रहेगी.
– मिस्कॉट पीएसएस से जुड़े मदनानी गली, जगदीशपुरी की बिजली केबलिंग को लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
– सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड में चार ट्रांसफॉर्मर की बिजली केबलिंग को लेकर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
– एसकेएमसीएच क्षेत्र अंतर्गत जर्जर तार को बदलने को अखाड़ाघाट, नजीरपुर, चक मोहब्बत, टरमा, राघोपुर, दादर, भीखनपुर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें