मुजफ्फरपुर : साइबर अपराधियों ने जेनरल स्टोर्स के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार को उनकी दुकान में लगे पेटीएम का केवाइसी कराने का झांसा देकर दो लाख 15 हजार रुपये उड़ा लिये.
Advertisement
दुकानदार व रिटायर्ड अभियंता के खाते से 2.85 लाख उड़ाये
मुजफ्फरपुर : साइबर अपराधियों ने जेनरल स्टोर्स के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार को उनकी दुकान में लगे पेटीएम का केवाइसी कराने का झांसा देकर दो लाख 15 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उनकी दुकान थाने के समीप है. उनके मोबाइल पर कॉल आया […]
इस बाबत उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उनकी दुकान थाने के समीप है. उनके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपको पेटीएम का केवाइसी कराये एक वर्ष से अधिक हो गया है. एटीएम कार्ड का फोटो दीजिये. इसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड का फोटो दे दिया.
कुछ देर बाद उन्हें शक हो गया. बैंक पहुंच कर खाता चेक किया, तो पता चला कि उनके खाते से दो लाख 15 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. बैंक से जानकारी लेने पर मालूम चला कि उनके खाते से ऑनलाइन डिलीवरी वाली कंपनी को ऑर्डर का पेमेंट और पॉश मशीन से दो लाख 15 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इसके बाद उन्होंने अपना खाता बंद करा दिया.
थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इधर, काजीमोहम्मदपुर थाना के कमलबाग चौक निवासी रिटायर्ड इंजीनियर रामा शंकर राय के खाते से साइबर अपराधियों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिये. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वे नया टोला रोड स्थित एक एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे. इस दौरान पूर्व से चार-पांच युवक वहां खड़े थे. घर लौटने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement