मुजफ्फरपुर/पटना : दूध, दही, पेड़ा, मिठाई, लस्सी के बाद अब सुधा अपना टोमैटो सॉस व लीची का जूस भी बाजार में उतारने जा रहा है. इन्हें बिहारशरीफ के प्लांट में तैयार किया जायेगा. प्लांट की क्षमता 10,000 लीटर प्रतिदिन है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया, टोमैटो सॉस व लीची का जूस दिसंबर तक बाजार में आ जायेंगे.
इनकी पैकिंग टेट्रा पैक में होगी, जो 200 एमएल व एक लीटर के होंगे. इसे 90 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. जूस के लिए मुजफ्फरपुर की शाही लीची का उपयोग किया जायेगा. यह बिहार-झारखंड के अलावा दिल्ली में भी बेचा जायेगा.