मुजफ्फरपुर : छात्रा की मौत की खबर मोहल्ले के कुछ लोगों को सोमवार की देर रात ही हो गयी थी. वहीं, कुछ लोगों को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. मौत की खबर मिलने पर पूरा मोहल्ला गम में डूब गया.
Advertisement
गम में डूबा अहियापुर मुहल्ला, घरों में नहीं जले चूल्हे
मुजफ्फरपुर : छात्रा की मौत की खबर मोहल्ले के कुछ लोगों को सोमवार की देर रात ही हो गयी थी. वहीं, कुछ लोगों को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. मौत की खबर मिलने पर पूरा मोहल्ला गम में डूब गया. लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला. घर के बच्चों ने भी खाने की […]
लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला. घर के बच्चों ने भी खाने की जिद नहीं की. मोहल्ले के लोगों को छात्रा का शव घर पर लाये जाने की संभावना थी. लेकिन, शव नहीं आने के बाद मोहल्ले के लोगों में मायूसी छा गयी. मोहल्ले के एक घर में जन्मदिन का आयोजन होने वाला था. जिसे छात्रा की मौत की खबर मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया. लोगों ने छात्रा के घर पहुंच कर पिता को सांत्वना दी. पिता घर के एक कमरे में बेसुध पड़े हुए थे.
उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. पिता को रोते देख कर मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम हो गयी. पिता भी कुछ देर बाद पटना के लिए रवाना हो गये. मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि मृतका उनकी बेटी जैसी थी. वह मोहल्ले के लोगों के दुख दर्द में शामिल रहती थी. अब उनलोगों को अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर भी चिंता हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement