मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सेना बहाली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैदान में रनिंग ट्रैक, पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, 55 टॉयलेट व कंट्रोल रूप बनकर तैयार हो गया हैं. बीम, लांग जंप, जिगजैक, हाइट व चेस्ट मैपिंग के लिए भी जगह निर्धारित कर ली गयी है. संबंधित जगहों पर उसका बोर्ड भी सेना के अधिकारियों ने लगा दिये हैं. सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष जिला प्रशासन व पुलिस टीम के साथ चक्कर मैदान पहुंचे.
Advertisement
कल सिपाही फार्मा के लिए दौड़ेंगे बिहार-झारखंड के अभ्यर्थी
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सेना बहाली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैदान में रनिंग ट्रैक, पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, 55 टॉयलेट व कंट्रोल रूप बनकर तैयार हो गया हैं. बीम, लांग जंप, जिगजैक, हाइट व चेस्ट मैपिंग के लिए भी जगह निर्धारित कर ली गयी है. संबंधित जगहों पर उसका बोर्ड भी सेना […]
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के साथ मैदान में चारों तरफ घूम-घूम कर पंडाल, बैरिकेडिंग, रनिंग ट्रैक, टॉयलेट के निर्माण कार्य को देखा. करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वे जिला प्रशासन व सेना के अधिकारियों के साथ शांति पूर्ण माहौल में बहाली को संपन्न कराने की रणनीति बनायी. डीएम निरीक्षण के बाद तैयारियों को लेकर संतुष्ठ दिखे. उन्होंने ऑल इज वेल कहा. साथ ही बेहतरीन मैनेजमेंट के लिए कर्नल मनहास को बधाई भी दी.
डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में बहाली संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस टीम मौजूद रहेगी. बहाली में शामिल होने 47 हजार अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनके ठहरने (सिर्फ बहाली की रात) के लिए रेस्ट हाउस तैयार किया गया है. भर्ती स्थल पर स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा गया है. नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.
मंगलवार को बिहार झारखंड के डीडीजी ब्रिगेडियर जग्गी चक्कर मैदान का निरीक्षण करेंगे. सेना के अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा भी करेंगे. बुधवार को सिपाही फार्मा के लिए चक्कर मैदान में बिहार-झारखंड के करीब 500 अभ्यर्थी दौड़ लगायेंगे. वहीं, गुरुवार से 12 दिसंबर तक आठ जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर के 47 हजार अभ्यर्थी पांच पदों के लिए दौड़ लगायेंगे.
स्टेशन व बस स्टैंड के लिए होगी नि:शुल्क बस सेवा
बहाली के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों को स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचानने के लिए पांच बसें उपलब्ध रहेंगी. यह नि:शुल्क सेवा होगा. गोबरसही, स्टेशन और बैरिया बस स्टैंड के लिए बसें खुलेंगी. सुरक्षा को लेकर शहर के प्रमुख 24 प्वाइंटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. 180 लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. रात 10 बजे से सुबह छह बजे और सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक इनकी तैनाती रहेंगी. विधि-व्यवस्था के प्रभार में एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement