मुजफ्फरपुर : धनतेरस पर शुक्रवार को शहरवासियों के साथ – साथ उत्तर बिहार के लोगों ने तीन अरब से अधिक की खरीदारी की. कार, बाइक, सोना-चांदी से लेकर इलेक्ट्रानिक और फर्नीचर की खूब खरीदारी हुई. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर करीब 2500 नये वाहन सड़क पर उतरे. इनमें दो हजार दो पहिया वाहन हैं.
इस बार कपड़ों के बाजार में भी रौनक रही. बाजार के सूत्रों की माने तो करीब 15 करोड़ के कपड़ों की लोगों ने खरीदारी की. बर्तनऔर झाड़ू का कारोबार भी खूब हुआ. दिवाली पर सजाने के धनतेरस के अवसर पर घरौंदा भी लोगों ने खरीदा. एक घरौंदा की कीमत तीन सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया था.