औराई स्थित एजेंसी से बिक्री का पैसा लेकर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे िपतौझिया लचका के पास लूटा
Advertisement
हथौड़ी में भव्या बजाज एजेंसी के संचालक से Rs 17 लाख की लूट
औराई स्थित एजेंसी से बिक्री का पैसा लेकर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे िपतौझिया लचका के पास लूटा मुजफ्फरपुर : औराई के भैरवस्थान चौक स्थित भव्या बजाज के संचालक अनुज कुमार उर्फ लड्डू से बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात 17 लाख रुपये लूट लिये. घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया गोपालपुर लचका की है. […]
मुजफ्फरपुर : औराई के भैरवस्थान चौक स्थित भव्या बजाज के संचालक अनुज कुमार उर्फ लड्डू से बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात 17 लाख रुपये लूट लिये. घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया गोपालपुर लचका की है. वारदात के समय व्यवसायी धनतेरस की बिक्री का पैसा लेकर शहर लौट रहे थे.
अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटनास्थल हथौड़ी थाना क्षेत्र में है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार ने वहां पहुंच कर मामले की छानबीन की. देर रात तक पुलिस अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. अपराधियों के मुजफ्फरपुर की ओर भागने की सूचना पर अहियापुर, बोचहां व कांटी थाने की पुलिस अपने- अपने थाना क्षेत्रों में देर रात तक वाहन चेकिंग करती रही.
जानकारी के अनुसार मुशहरी थाने के रोहुआ राजाराम निवासी आलोक कुमार सिंह व अनुज कुमार उर्फ लड्डू की अहियापुर में भव्या बजाज एजेंसी है. उनका औराई के भौरोस्थान में भी ब्रांच है. शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अनुज कुमार उर्फ लड्डू सिल्वर रंग की आर्टिगा कार से धनतेरस की बिक्री का कैश लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकले. बताया जाता है कि पितौझियां लचका के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधी व्यवसायी की कार पर ईंट पत्थर बरसाने लगे. इसके बाद चालक ने कार रोक दी. चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी से बैग मांगा. विरोध करने पर हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद रुपये से भरा बैग लूटकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement