मुजफ्फरपुर : एशियन डेवलप्मेंट बैंक (एडीबी) की ओर से शहर में बेहतर जलापूर्ति को लेकर जल मीनार व पंप हाउस का निर्माण होना है. इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में आठ सरकारी कार्यालय में 10 जगह निर्माण की जमीन चिह्नित किया गया है. इन आठ सरकारी विभाग से एनओसी जारी करने को लेकर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने संबंधित पदाधिकारी पत्र लिखा है.
Advertisement
शहर में दस जल मीनार और पंप हाउस निर्माण को मांगी एनओसी
मुजफ्फरपुर : एशियन डेवलप्मेंट बैंक (एडीबी) की ओर से शहर में बेहतर जलापूर्ति को लेकर जल मीनार व पंप हाउस का निर्माण होना है. इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में आठ सरकारी कार्यालय में 10 जगह निर्माण की जमीन चिह्नित किया गया है. इन आठ सरकारी विभाग से एनओसी जारी करने को लेकर नगर आयुक्त […]
फायर स्टेशन चंदवारा, नगर थाना व पुलिस लाइन फुटबॉल ग्राउंड में निर्माण को लेकर एसएसपी को, कुकुट हाउस बियाडा में निर्माण को लेकर कुकुट हाउस के प्रभारी पदाधिकारी, सीएस हाउस के सामने निर्माण को लेकर सीएस को, जूरन छपरा रोड में निर्माण को लेकर जिला परिषद के सीइओ, पीएचइडी ऑफिस के पास निर्माण को लेकर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को, ओरियंट क्लब मैदान में निर्माण को लेकर क्लब के सचिव को, एमएसकेबी स्कूल के पीछे निर्माण को लेकर एमएसकेबी स्कूल के प्रधानाचार्य को, फायर स्टेशन चंदवारा में निर्माण को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
एडीबी की ओर से शहर में वृहत पैमाने पर जलापूर्ति को लेकर जल मिनार व पंप हाउस के निर्माण के लिए उपलब्ध सरकारी जमीन की रिपोर्ट मुशहरी सीओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. जिसके आलोक में संबंधित विभाग से एनओसी मांगी गयी है, जिसके मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
नियोजन कार्य को लेकर दो शिक्षकों की करें प्रतिनियुक्ति. नगर क्षेत्र के अंतर्गत छठे चरण में शिक्षकों के नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के आवेदन लेने व मेधा अंक निर्धारण को लेकर दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर नगर आयुक्त ने डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है.
कहा है कि शिक्षक नियोजन कार्य को ससमय संपादन करने के लिए दो अनुभवी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नियोजन अवधि तक किया जाये.
आबेदा पंप खराब, पेयजल को तरसे लोग. आबेदा पंप शुक्रवार की सुबह खराब हो गया. इस कारण आसपास के पांच हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति हो गयी.
सूचना मिलने अभियंताओं की टीम ने जांच की. देखा की वहां अधिक बालू निकल रहा है. ऐसे में कम क्षमता वाला पंप लगाने का निर्देश दिया. पिछले चार दिनों से पानी में काफी अधिक मात्रा में बालू निकल रहा था. इस कारण शुक्रवार की सुबह पंप जल गया, जिसे शनिवार को बदले जाने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement