मुजफ्फरपुर/मीनापुर : शराब जब्ती में हेराफेरी करने के मामले में मीनापुर थानेदार रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की है. थानेदार के आवास से भी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब की सीजर लिस्ट से देर शाम तक थाने में सिटी एसपी व एएसपी पूर्वी मिलान कर रहे थे. थानेदार पर शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप के बाद यह कार्रवाई की गयी है. एसएसपी ने थानेदार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बताया जाता है कि चार दिन पूर्व मीनापुर पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी करके शराब बरामद की गयी थी. जब्त शराब में से हेराफेरी कर थानेदार कुछ बोतलें अपने कमरे पर ले गये. इसकी शिकायत एसएसपी मनोज कुमार को मिली.
गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार मीनापुर थाना पहुंचे. थानेदार सादे लिबास में अपने चेंबर में ही मिल गये. शराब हेराफेरी के मामले में उनसे पूछताछ की गयी तो वे कुछ संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद पुलिस टीम ने उनके चेंबर व आवास में छापेमारी शुरू कर दी. चर्चा है कि थानेदार के आवास से चार बोतल शराब भी बरामद की गयी है. वहीं, थाने में पहले से जब्त करके रखी शराब का सीजर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है.