मुजफ्फरपुर : शहर में पॉकेटमार, झपट्टामार गिरोह पर्व में सक्रिय है. बाजार में खरीदारी करने आये ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं. बस, ऑटो स्टैंड, शहर के भीड़-भाड़ वाले चौराहें, हाट-बाजार में यह गिरोह सक्रिय है.
पर्व-त्योहार का सीजन चल रहा है. नवंबर के पहले सप्ताह तक फेस्टिव सीजन रहेगा. यह गिरोह बस, ऑटो स्टैंड, शहर के भीड़-भाड़ वाले चौराहें, हाट-बाजार में सक्रिय है. गिरोह में महिलाएं व बच्चे भी है. बड़ी आसानी से पॉकेटमारी कर बचकर निकल जा रहे हैं. इनके अलावा ऑटो सवार छिनतई गिरोह शहर में सक्रिय है. यह ऑटो पर यात्रियों को बैठाकर उन्हें निशाना बना रहा है. इधर, स्टेशन रोड में नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय है. साथ ही मालगोदाम चौक और इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड के आसपास नशा खुरानी गिरोह सक्रिय है. दूर-दराज और दूसरे प्रदेश से आये लोगों को नशीला पदार्थ खिला निशाना बनाते हैं.