मुजफ्फरपुर : नगर निगम से नक्शा स्वीकृत होने के बाद शहर में अब जितने भी छोटे-बड़े मकान का निर्माण होगा, उन्हें निगम से स्वीकृत नक्शे की एक कॉपी लेमिनेशन करा निर्माण स्थल के समीप लगाना होगा. ताकि, पता चले कि मकान का जो निर्माण हो रहा है,
वह निगम से स्वीकृत नक्शे पर हो रहा है. इसको लेकर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने एक सख्त नियम तैयार किया है. बताया कि मकान निर्माण के दौरान ध्यान रखने वाले आवश्यक नौ बिंदुओं का एक कंप्यूटराइज्ड सील-मुहर तैयार किया गया है. इसे इंजीनियर द्वारा तैयार किये गये नक्शा की सभी प्रति पर लगाया जायेगा. इसे पढ़ हर कोई समझ सकेगा कि मकान निर्माण के दौरान किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना है. सील मुहर के पास नगर आयुक्त के साथ गृहस्वामी का हस्ताक्षर रहेगा.