कांटी : एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीषदेव कुमार ने शनिवार को अपने पुत्र 30 वर्षीय विमलेंदु शेखर के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है.
आवेदन में उन्होंने बताया है कि वे लोग परिवार के साथ थर्मल के आवासीय कॉलोनी में रहते हैं. उनका पुत्र 20 सितंबर को दूध लाने लाल रंग की क्रेटा गाड़ी से गया था, जो नहीं लौटा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र के पास दो मोबाइल नंबर व एक एटीएम कार्ड भी था. परिजन दहशत में हैं. पुलिस से जल्द पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही युवक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम बनाकर उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है.