मुजफ्फरपुर : नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कमला नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गौड़ाबौराम के आधारपुर बाथ में तटबंध फिर से ध्वस्त हो गया. इससे ककोढ़ा पंचायत के कई गांव में पानी फैल गया है. वहीं झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर लाल निशान को पार कर गया. सुबह होते ही कटाव स्थल से पानी खेतों में घुसने लगा.
बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार मंडल ने बताया कि कटाव स्थल को उंचा करने का निर्देश दिया गया है. उधर गंडक बराज से 1.51 लाख क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जमील अहमद ने बताया कि नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से गंडक बराज के जलस्तर के बढ़ने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता.