चालक, खलासी को पिस्टल के बल पर अपहरण कर गोरौल में फेंका
मुजफ्फरपुर : रामदयालु नगर के समीप बुधवार की देर रात कार सवार आधा दर्जन अपराधियों ने फायरिंग कर प्लाइबोर्ड लदी पिकअप वैन लूट लिया. विरोध करने पर मोतिहारी जिले के पिपराकोठी थाना के रामगढ़ निवासी चालक बिंदा लाल साह को पिस्टल के बट से मार कर सिर फोड़ दिया.
इसके बाद कुछ अपराधी पिकअप वैन लेकर फरार हो गये. जबकि, कुछ अपराधी चालक व खलासी को अपनी कार में बैठा कर गोरौल की ओर ले गये. यहां रेल गुमटी बंद होने पर कार को रोक दिया. कुछ देर बाद रेलवे गुमटी खुलने पर अपराधियों ने दोनों को कार से उतार कर गोली मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. समीप में ही गांव के कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे.
चालक और खलासी शोर मचाते हुए उन लोगों के पास जाकर घटना की जानकारी दी. इसी दौरान वहां से जा रही एक एंबुलेंस को लोगों ने रोका. एंबुलेंस के चालक के मोबाइल से पिकअप चालक ने अपने मालिक को जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने दोनों को गोरौल थाना पहुंचा दिया.
चालक व खलासी ने गोरौल पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद गोरौल पुलिस घटना स्थल सदर थाना में होने का हवाला देकर वहीं शिकायत दर्ज कराने को कहा. पुलिस ने दोनों को सीतामढ़ी जाने वाली बस में चढ़ा दिया. बस के चालक को भगवानपुर चौक पर उतार देने को कहा. दोनों जब सदर थाना पहुंचे तो वहां उनका मालिक भी पहुंच चुके थे. इसके बाद सदर थानेदार मिथिलेश कुमार झा को भी दोनों ने घटना की जानकारी दी. चालक बिन्दा लाल साह के बयान पर सदर थाने में अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
नगर डीएसपी के नेतृत्व में तुर्की, मनियारी सहित कई जगहों पर छापेमारी
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसमें सदर, काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस को शामिल किया गया. इसके बाद गुरुवार की रात तक पुलिस टीम ने मनियारी, तुर्की, सदर, कुढ़नी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. लेकिन किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
प्लाइ बोर्ड लदे पिकअप वैन के चालक बिन्दा लाल साह ने बताया कि वह बुधवार को खलासी के साथ पीपरा कोठी से चला था. प्लाइबोर्ड को गया के वजीरगंज पहुंचाना था. दोनों आराम से वहां जा रहे थे. इसी दौरान रामदयालु के समीप एक कार आकर वहां रुकी. कार से छह अपराधी उतर कर उनके पास पहुंचे. इसके बाद पिकअप वैन की चाबी मांगने लगे.