कहलगांव/सन्हौला : बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे सन्हौला के एमडी टॉप टेन एकेडमी के एक छात्र व एक कर्मी स्नान के दौरान डूब गये. दोनों धोरैया के बटसार पंचायत के बाजार गांव के रहने वाले हैं. ये यहां एकेडमी की ओर से परिभ्रमण पर आये थे.
Advertisement
निजी स्कूल के एक छात्र व कर्मी गंगा में डूबे
कहलगांव/सन्हौला : बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे सन्हौला के एमडी टॉप टेन एकेडमी के एक छात्र व एक कर्मी स्नान के दौरान डूब गये. दोनों धोरैया के बटसार पंचायत के बाजार गांव के रहने वाले हैं. ये यहां एकेडमी की ओर से परिभ्रमण पर आये थे. इनके डूबने […]
इनके डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो इनके साथ आये अन्य छात्र डर से भाग गये. सन्हौला शिव मंदिर परिसर स्थित एमडी टॉप टेन एकेडमी कोचिंग सेंटर के कुछ छात्र व प्रबंधन का काम देखने वाले रूपेश कुमार परिभ्रमण के लिए बटेश्वर स्थान आये थे. इनमें स्कूल के प्राचार्य दीपक वर्मा के भतीजा आठवीं के छात्र विक्रम कुमार वर्मा (15) भी थे.
विक्रम ने गंगा में स्नान करने की इच्छा जाहिर की. वह कपड़े खोलकर गंगा में स्नान के लिए उतर गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगा में तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा तो रूपेश उसे बचाने के लिए गंगा में उतरा.
लेकिन उसे बचाने के प्रयास में वह भी तेज धार में बह गया. यह देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चे घबरा कर शोर मचाने लगे. इसके बाद सभी वहां से कपड़े समेटकर भाग गये. हादसे की सूचना मिलने पर अंतीचक थाना की पुलिस घाट पर पहुंची और दोनों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया.
साथ ही जाल भी दिया गया. अंधेरा होने तक दोनों तलाश की गयी, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. इधर सन्हौला से भी लोग बटेश्वर स्थान पहुंचे. स्कूल के प्राचार्य दीपक वर्मा से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
डरे-सहमे हैं लौटकर आये बच्चे : हादसे के बाद लौट कर अपने घर आये बच्चे काफी डरे-सहमे हुए हैं. वे घर में एकांत में चुपचाप बैठ गये हैं और परिजनों के पूछने पर भी कोई बात नहीं कर रहे हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : अंतीचक के थानाध्यक्ष अशोक प्रसाद ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों को तलाश में लगाया गया है. देर शाम तक उनका पता नहीं चला.
बटेश्वर गंगा घाट पर हुआ हादसा
सन्हौला के एमडी टॉप टेन एकेडमी से परिभ्रमण पर आये थे बच्चे
धोरैया के बटसार के रहने वाले हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement