23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार के दिन भी जल संकट, परेशान रहे लोग

मुजफ्फरपुर : तीज व गणेश चतुर्थी के मौके पर भी सोमवार को नगर निगम शहर में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं कर पाया. दाउदपुर कोठी, इमलीचट्टी, माड़ीपुर का सर्किट हाउस पंप व नाका रोड माई स्थान मालीघाट का सबमर्सिबल एक साथ जल गया है. इन चारों पंप से जुड़े इलाके में पर्व-त्योहार के […]

मुजफ्फरपुर : तीज व गणेश चतुर्थी के मौके पर भी सोमवार को नगर निगम शहर में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं कर पाया. दाउदपुर कोठी, इमलीचट्टी, माड़ीपुर का सर्किट हाउस पंप व नाका रोड माई स्थान मालीघाट का सबमर्सिबल एक साथ जल गया है. इन चारों पंप से जुड़े इलाके में पर्व-त्योहार के पर पानी संकट गहरा गया है.

डिब्बा बंद पानी खरीद व्रतियों को चौठचंद्र के लिए प्रसाद बनाना पड़ा. हालांकि, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि प्रभावित इलाके में टैंकर भेज पानी की आपूर्ति की गयी है. माड़ीपुर के पावर हाउस चौक, बख्सी कॉलोनी व आजाद कॉलोनी में टैंकर भेजने की बात जल कार्य शाखा ने किया है. इसके अलावा ब्रह्मपुरा इलाके में दो व इमलीचट्टी के गुजराती बस्ती मुहल्ला में एक टैंकर भेज निगम ने पानी आपूर्ति कराया है.

जल कार्य शाखा की शिथिलता से जल रहा है पंप

नगर निगम के जल कार्य शाखा की कर्मियों के शिथिलता के कारण एक साथ चार-चार पंप जल रहा है. एक महीने से सबमर्सिबल का पैनल बॉक्स (स्टॉर्टर) खरीदने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक उसकी खरीदारी संभव नहीं हो सकी है. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा भी इस बात को स्वीकार करते हैं. दरअसल, अधिकतर पंप में अब सबमर्सिबल लगा दिया गया है, लेकिन उसका पैनल बॉक्स (स्टाॅर्टर) अधिक क्षमता वाले पुराने मोटर का ही लगा है. इस कारण वोल्टेज के अचानक घटन-बढ़ने से पंप जल जा रहा है.

माड़ीपुर का सर्किट हाउस पंप इसी कारण से बार-बार जल रहा है. वहीं कई ऐसे पंप है. जिसमें क्षमता से ज्यादा पावर का मोटर लगा है. इससे जल स्तर के नीचे जाने के कारण उससे बालू व मिट्टी निकल रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि इन्हीं दोनों समस्या के कारण पंप बार-बार खराब व जल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें