मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित डीटीडीसी कुरियर कंपनी से हुए 26 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शातिर अपराधी अभिषेक उर्फ बिट्टू ठाकुर ने 11 अपराधियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
Advertisement
12 अपराधियों ने लूटे थे कुरियर कंपनी से 26 लाख रुपये, दिल्ली में बनी थी योजना
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित डीटीडीसी कुरियर कंपनी से हुए 26 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शातिर अपराधी अभिषेक उर्फ बिट्टू ठाकुर ने 11 अपराधियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात भेड़ियाही चौक […]
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात भेड़ियाही चौक से लूट में शामिल मधुकर छपरा के चिंटू मिश्रा उर्फ विकास कुमार व मधुबन गांव के उजाला कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, तीन कारतूस, तीन खोखा, एक मैगजीन, दो बाइक, डीटीडीसी कुरियर कंपनी से लूटा गया दस्तावेज, डीटीडीसी का टैग लगा तीन प्लास्टिक का बोरा व 40 हजार नकदी मिला है.
फरार नौ अपराधी व बाकी 25 लाख 60 हजार कैश व 26 मोबाइल की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बिट्टू पर पूर्व से कई मामले दर्ज है. वह ठेकेदार धर्मेंद्र की हत्याकांड सहित कई मामले में भी शामिल था. वह चुन्नू ठाकुर व मुकेश पाठक गिरोह से भी जुड़ा है.
ये अपराधी थे शामिल : मधुकर छपरा के चिंटू मिश्रा उर्फ विकास कुमार, मधुबन गांव के उजाला कुमार, कुशी गांव के सुंदरम कुमार उर्फ मोनू, अमन ओझा, बिट्टू ठाकुर , झुनझुन ठाकुर, प्रकाश कुमार उर्फ नटवर, मुकेश तिवारी उर्फ मास्टर, हिमांशु कुमार , बिट्टू ठाकुर – 2 व रियाज शामिल है.
तीन आईटीआई व दो साइंस कॉलेज का है छात्र : लूटकांड में शामिल अधिकांश बदमाश कुशी व मधुकर छपरा गांव के रहनेवाले हैं. इनमें तीन आईटीआई के छात्र है. उजाला कुमार मध्यप्रदेश से आईटीआई कर रहा है. प्रकाश कुमार उर्फ नटवर कांटी में ही एक आईटीआई कॉलेज का छात्र है. वहीं, हिमांशु व रियाज गोबरसही स्थित एमपी साइंस कॉलेज के छात्र है.
पांच अपराधी करा रहे थे रेकी : लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सात अपराधी ही डीटीडीसी कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसे थे. बाकी बदमाश बाहर खड़े होकर सुरक्षा कर रहे थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग- अलग रास्तों से फरार हो गये.
झुनझुन ने दिल्ली से रची थी साजिश : झुनझुन ठाकुर ने दिल्ली से ही मोबाइल पर अपने साथी बिट्टू ठाकुर, सुंदरम कुमार मोनू, मुकेश तिवारी उर्फ मास्टर व हिमांशु कुमार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. प्लानिंग तैयार होने के बाद अन्य अपराधियों को शामिल किया गया था.
घटना की रात ही लूट की राशि लेकर बिट्टू ठाकुर चार साथियों के साथ दिल्ली झुनझुन ठाकुर के यहां पहुंचा गया. पुलिस झुनझुन के ठिकाने को ट्रेस करने में जुटी हुई है.
ये पुलिसकर्मी थे टीम में शामिल : सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मीनापुर थानेदार धनंजय कुमार, कांटी थानेदार कुंदन कुमार, ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम, मनियारी थानेदार मुकेश कुमार, तुर्की ओपी प्रभारी ललित कुमार, पानापुर ओपी प्रभारी विनोद दास सहित कई अन्य शामिल थे.
भेड़ियाही चौक से पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
एक पिस्टल, दो कारतूस, दो बाइक व लूट के 40 हजार बरामद
सरगना समेत सभी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement