तीन महीने में निर्माण पूरा करने का निर्देश
Advertisement
1.10 करोड़ से बनेंगे दस तीन मंजिला शौचालय
तीन महीने में निर्माण पूरा करने का निर्देश नगर आयुक्त ने निर्धारित अवधि में काम पूरा करने की दी चेतावनी मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्र में दस तीन मंजिला शौचालय का निर्माण कराने की कवायद तेज हो गयी है. 1.10 करोड़ की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण होगा. प्रत्येक […]
नगर आयुक्त ने निर्धारित अवधि में काम पूरा करने की दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्र में दस तीन मंजिला शौचालय का निर्माण कराने की कवायद तेज हो गयी है. 1.10 करोड़ की लागत से आधुनिक शौचालय का निर्माण होगा. प्रत्येक तल पर छह शौचालय होंगे. इस तरह एक स्थान पर कुल 18 शौचालय का निर्माण होगा.
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने इस संबंध में शौचालय निर्माण करनेवाली एजेंसी वाइपी इंजीनियरिंग को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि कार्यादेश निर्गत हुए करीब दो माह हो गये हैं, लेकिन जानकारी मिल रही है कि शौचालय निर्माण का काम नहीं कराया जा रहा है. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया जाना है. इसके लिए समय पर शौचालय का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित अवधि में शौचालय निर्माण नहीं होता है तो निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement