मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आज से एक बार फिर मॉनसून के सक्रिय होने के बाद बारिश की संभावना है. इस माह के अंत तक अच्छी बारिश हो सकती है. बिहार में टर्फ लाइन व साइक्लोनिक सर्कुलेशन डेवलप हो रहा है. इस वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि, सोमवार की दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था.
आसमान में बादल छाने लगे थे. लेकिन बारिश नहीं हुई. तापमान में भी करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 33.0 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आसमान में बादल छाये रहने से पूरे दिन ऊमस की स्थिति बनी हुई थी. पसीने से लोग तरबतर हो रहे थे. हालांकि, धूप कम होने से थोड़ी राहत मिल रही थी. शाम में ठंडी हवा चलने से सुकुन भी मिला. धान की रोपनी को लेकर किसान बारिश काफी इंतजार कर रहे है. इसमें खासकर वैसे इलाके जहां बाढ़ का प्रकोप नहीं है. बारिश के बाद धान की रोपनी में तेजी आयेगी.