मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की कॉपियां जांच के लिए बाहर भेजी गयी है. ऐसा विवि परीक्षा बोर्ड के फैसले को ताक पर रख कर किया गया है. पूर्व कुलपति डॉ रवि वर्मा के समय परीक्षा बोर्ड की बैठक में पीजी की सभी परीक्षाओं की कॉपी विवि में ही जांचने का फैसला लिया गया था. यह फैसला परीक्षाफल प्रकाशन में देरी को रोकने के लिए लिया गया था.
इसके बावजूद कॉपियां बाहर भेजी गयी. अब इस मामले कुलपति डॉ पंडित पलांडे के समक्ष रखा जायेगा. पीजी के सेमेस्टर सिस्टम के तहत फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की कॉपियां जांच के लिए बाहर भेजे जाने व सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की कॉपियां विवि में ही जांचने का प्रावधान था.
पिछले वर्ष भी इस नियम की अनदेखी कर सभी कॉपियां जांच के लिए बाहर भेज दी गयी. इसका शिक्षकों ने जम कर विरोध किया. मामले को लेकर परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलायी गयी. इसमें भी सदस्यों ने कॉपी बाहर भेजे जानेपर आपत्ति जतायी. इसके बाद फैसला लिया गया कि पीजी की सभी परीक्षाओं की कॉपी विवि में ही देखी जायेगी. इसके बावजूद इस वर्ष पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की कॉपी बाहर भेज दी गयी.