मुजफ्फरपुर : जिले में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के जिले को राशि आवंटित कर दी गयी है. अब तक 65 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर शेष बचे पंचायत कलस्टर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण तेजी से कराने को कहा है. बता दें कि पंचायत की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए पंचायत सरकार भवन का डिजाइन तैयार किया गया है.
भवन में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु औसत 5.8 ग्राम पंचायत की दर से क्लस्टर बनाये गये हैं. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग के अधीन गठित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया गया है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण क्षेत्र 5920 वर्गफीट व अनुमानित राशि 82.00 लाख हैं.