मुजफ्फरपुर : आसमान में सूर्य के साथ बादलों की लुकाछिपी पूरे दिन चलती रही. इससे लोगों को धूप व छांव का अहसास होते रहा. बादलों की लुकाछिपी के साथ तापमान में भी गिरावट आयी. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
बुधवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस था. अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल में स्थापित होने की संभावना है. इससे एक कम दबाव का क्षेत्र नौ जून के आसपास दक्षिण पूर्व में और केरल व कर्नाटक तट से पूर्व पूर्वी अरब सागर से सटे होने की संभावना है.
इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे तेज होने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन में केरल में मॉनसून पहुंचने की संभावना है. इसके कारण बारिश होने की संभावना है.